वृक्षारोपण एवं मंदिर का भूमि पूजन
तराना। लायंस क्लब द्वारा को स्थानीय हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत 50 पौधे रोपित किए गए साथ ही बैकुंठ धाम में शिव मंदिर का भूमि पूजन भी किया गया। इस अवसर पर उज्जैन से झोन चेयरपर्सन लायन सुनील अग्रवाल एवं लायन अजय कुमार गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।तराना लायंस क्लब से लायन रमेश झा, बी एल मालवीय, नरेंद्र कानड़ी, राजेश डोडिया, पुरषोत्तम मंत्री, पियूष पांडे, संजय जैन, मुकेश चौहान गोपाल सोनी संजय गेरा के साथ पर्यावरण प्रेमी जगदीश दाढ़ी एवं पुजारी अनिल बैरागी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सचिव लायन संजय जैन ने दी।