12 दिव्यांग भाई बहनों की बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान की
रुनीजा। उज्जेन आलोट कोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया के जन्मदिन के अवसर पर सांसद फिरोजिया द्वारा 52 दिव्यांग भाई बहनों को बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान गई। ।उक्त जानकारी देते हुए खेड़ावदा के युवा सरपंच राजेंश धाकड़ ने बताया सांसद जी के जन्मोत्सव पर आज उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा पवन बालाराम धाकड़ खेड़ावदा व नरेंद्रसिंहजी नोंगावा सहित बडनगर तहसील 12 , एव जिले के52 दिव्यांग भाई बहनो को जनसाहस संस्था सदस्य विनीता वर्मा के सहयोग से दी गई। विनीता वर्मा ने बताया की संस्था के सहयोग से बडनगर तहसील के खेड़ावदा , ओंकार पूरा ,गावड़ी लोधा ,खडोतिया , नोगावा ,पलदुना ,करन पूरा के 12 दिव्यांग भाई बहनों को बैटरी चलित ट्रायसाकिल दिलवाई गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अंतर सिह देवड़ा जहित खेड़ावदा के सरपंच राजेंश धाकड़ जनपद सदस्य परतीं8दही गोविन्द गलगामा , जीवन डोडिया , दुगार्लाल धाकड़ सहित जन सहास संस्था के सदस्य गण उपस्थि थे। तहसील के दिव्यांग भासि बहनो को सायकल प्रदान करने पर सरपंच राजेश धाकड़ ने सासंद फिरोजिया का आभार व्यक्त किया।