बड़गावा हाई स्कूल में समारोह आयोजित कर साईकिल वितरण
रुनीजा। . मध्यप्रदेश शासन के द्वारा स्कूल चले हम योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल में समारोह आयोजित कर विधालय में सिनोद व मसवाड़िया से आने वाले 12 छात्र और छात्राओं जिसमे 7 छात्र व 5 छात्रओं को नि शुल्क साईकिल वितरण की गई! समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बड़गावा के सरपंच गोपाल धाकड़( मामा ) विशेष अतिथि उप सरपंच प्रतिनिधि राकेश नंदेड़ा, नारायण सिंह भाटी ,वरिष्ठ नागरिक श हिरा लाल योगी रहे अध्यक्षता संस्था प्राचार्य मुकेश पाटीदार ने की! सर्वप्रथम अतिथतियो ने माता सरस्वती पूजन अर्चन किया । सरपंच गोपाल मामा नें शिवराज सरकार की जन हितेषी योजनाओं की जानकारी दी । संस्था प्राचार्य मुकेश पाटीदार कहा विधार्थी मेहनत और लगन से पढाई कर विधालय व गाँव का नाम रोशन करे।!इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण के ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया , शिक्षक घनश्याम अलौलिया, किशोर कटारिया उपस्थित रहे!कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश पाटीदार नें किया आभार श्री अखिलेश दुबे सहायक सचिव नें व्यक्त किया!