पैसेंजर ने इंडिगो प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खोला, क्रू मेंबर ने तुरंत दोबारा लगाया, हैदराबाद से दिल्ली जा रही फ्लाइट की घटना
हैदराबाद।
हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर ने टेक आॅफ के दौरान प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया। क्रू मेंबर ने पैसेंजर को ऐसा करते देखा तो उसे तुरंत वहां से हटा दिया और कवर लगा दिया।
क्रू मेंबर ने मामले की शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट पर की। फ्लाइट के लैंड होते ही यात्री को हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ सेक्शन 336 और एयरक्राफ्ट रूल्स के सेक्शन 22 के तहत ऋकफ भी दर्ज की गई है। एजेंसी के मुताबिक, ये घटना 8 जुलाई की है।
यात्री की सीट इमरजेंसी गेट के पास थी
इंडिगो की फ्लाइट 6ए 5605 में फुरोकोन हुसैन (40 साल) सीट नंबर 18ए पर बैठे थे। उनकी सीट इमरजेंसी गेट के पास थी। हैदराबाद से फ्लाइट के उड़ान भरते ही उन्होंने इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया, जबकि सीट पर बैठने से पहले उन्हें कवर के साथ छेड़छाड़ न करने के निर्देश दिए गए थे।
प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खुलते ही यात्री, पायलट्स और क्रू मेंबर घबरा गए। क्रू मेंबर में से एक ने तुरंत एक्शन लेते हुए कवर को दोबारा लगाया और यात्री को दूसरी सीट पर बैठा दिया।
इमरजेंसी गेट का कवर खुलने से गेट खुलने का खतरा
सेफ्टी एक्सपर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी गेट के हैंडल पर एक कवर होता है जो उसे केबिन के दबाव या किसी और वजह से खुलने से बचाता है।
इंडियन एयरलाइन्स के फ्लाइट सेफ्टी के पूर्व डायरेक्टर एसएस पनेसर के मुताबिक, अगर कवर हटा दिया जाता है, तो हैंडल खुला रहता है। ऐसे में प्लेन की लैंडिग के दौरान इमरजेंसी गेट खुल सकता है। इससे प्लेन को खतरा हो सकता है।
क्रू मेंबर ने कहा- इमरजेंसी गेट का कवर गलती से नहीं खुल सकता
एयरलाइन के क्रू मेंबर ने ढळक को बताया कि इमरजेंसी गेट का कवर ऐसा है कि वो गलती से नहीं खुल सकता है। उसे जानबूझकर ही खोला या निकाला जा सकता है। उसे बाहर निकालना पड़ता है। इसके लिए आपको जोर लगाना पड़ता है।