हरियाणा की महिलाओं से बरामद हुई 1.32 लाख की चेन

उज्जैन। मिशन यात्री सुरक्षा में आरपीएफ की टीम ने हरियाणा की 2 महिला और 2 युवको को इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस से महिला यात्री की चेन चोरी के मामले में पकड़कर जीआरपी के सुपुर्द किया था। जीआरपी ने महिलाओं से 1.32 लाख कीमत की चेन बरामद कर ली है।
9 जुलाई को इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12415 के कोच बी-3 में चढ़ते समय फरिदाबाद की रहने वाले कमलेश रानी के गले से 25 ग्राम वजनी सोने की चेन भीड़ में चोरी हो गई थी। महिला यात्री ने आरपीएफ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत करते हुये बताया था कि वह महाकाल दर्शन करने आई थी और वापस लौटते समय वारदात हुई है। आरपीएफ ने मिशन यात्री सुरक्षा में वारदात का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें महिलाओं की गैंग दिखाई दी। एसआई यशपालसिंह, एएसआई हरिनारायण चौधरी और महिला आरक्षक भारती ने महिलाओं की तलाश शुरू की। चार दिनों तक फ्लेटफार्म पर नजर रखते हुये फुटेज में दिखी महिलाओं को पहचान लिया गया। वह दोबारा से ट्रेन में वारदात की फिराक से चढ़ रही थी। आरपीएफ की टीम ने गैंग की घेराबंदी की। टीम की गिरफ्त में 2 महिला और 2 पुरूष आ गये। तीन महिला और 2 पुरूष भीड़ में स्टेशन परिसर से बाहर खड़ी हरियाणा पासिंग कार क्रमांक एचआर-26 सीबी 4720 में सवार होकर भाग निकले। गिरफ्त में आई महिला और युवको को जीआरपी के सुपुर्द किया गया। जिनसे पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 1.32 लाख कीमत की चेन बरामद की गई है। जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि गिरफ्त में आई हरियाणा की महिला गैंग बनाकर वारदात करती है। ट्रेन में चढ़ते समय महिलाओं की साड़ी पैर में उलझाकर कीमती सामान चोरी कर लेती है। गैंग की 2 महिला शानू और सुनीता है। एक युवक का नाम राहुल बावरिया सामने आया है।

You may have missed