दुकान से बाहर सामान रखकर व्यापार करने वाले व्यवसायियों को दी समझाइश वाहन चालकों को हिदायत

आलोट । नगर के अव्यवस्थित यातायात एवं दुकानों के सामने अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार सोनम भगत एवं थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर पुलिसकर्मियों के साथ निकले इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों और सड़क के किनारे सामान रखकर व्यापार कर रहे व्यापारियों को दुकान के अंदर सामान रख कर व्यापार करने की हिदायत दी गई वहीं अव्यवस्थित रूप से खड़े दो एवं चार पहिंया वाहन चालकों को भी हिदायत दी गई आगे से दुकान के बाहर सामान रखकर व्यापार करने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।वहीं ऑटो चालकों को भी निर्धारित स्थान पर ही ऑटो रिक्शा खड़े करने के निर्देश भी दिए गए। उल्लेखनीय है कि नगर की यातायात व्यवस्था बहुत चरमरा चुकी है नगर मुख्य मार्ग एवं चौराहों पर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान फैला कर व्यापार करते हैं तथा उनके ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी पाई जाती है जिससे बार-बार जाम की स्थिति बनती है वही ऑटो रिक्शा व ठेला गाड़ी अव्यवस्थित रूप से खड़ी पाई जाती है जिसकी शिकायत बार-बार मिलने पर आज पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त अमला कार्यवाही करने निकला।

रिपोर्ट निलेश जंगलवा