संत व पुजारी की निर्मम हत्या पर पुजारी संघ ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
बड़नगर। कर्नाटक में जैन मुनि की असामाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या एवं विदिशा जिले के ग्राम दुपरिया में पूजारी धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी व बेटी रक्षा ने असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लेने के हृदय विदारक घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय संत समिति धर्मसमाज पूजारी इकाई म.प्र.द्वारा महामहीम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधकारी आकाशसिंह को सौपा ।
प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगरामदास बैरागी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आये दिन संत, पूजारियों के साथ हत्या व घटनाक्रम होता रहता है जिसको लेकर पुर्व में भी कई बार कठोर कानून बनाये जाने की मांग की गई है किन्तु अब तक इस संबंध में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते आसामाजिक तत्वों को हौसले बुलंद हो रहे हैं व इस तरह की घटनायें आये दिन हो रही है । ऐसे आसमाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही एवं हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग पूजारी संघ करता है ।
उपरोक्त संदर्भ में अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी इकाई म.प्र. अध्यक्ष के मार्गदर्शन में न्यायालय प्रांगण बालाजी मंदिर पर समस्त पुजारियों की मीटिंग रख कर अपराधियों कठोर सजा व साधु समाज को न्याय दिलाने की बात कही गई । ज्ञापन के दौरान सजनदास बैरागी, अजय बैरागी, अशोक व्यास, ओमदास, पवनदास, पवन चक्रधारी, रवि शर्मा, जगदीश शर्मा, सुनीलदास, नागेश्वर बैरागी, मोहनसिंग गुर्जर, नारायण, बंटी, परमानंद चौधरी, जगदीश गिरी, जितेन्द्रदास आदि उपस्थित थे । जानकारी तहसील अध्यक्ष अजय बैरागी ने दी।