एक ही बोलेरो से दो बाइक सवारों की मौत
दैनिक अवन्तिका सुसनेर
शनिवार की रात्रि में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। यही नहीं घटना में शामिल एक ही बोलेरो वाहन ने इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया। रविवार को दोनों का पोस्टमार्डम कर लाश परिजनों को सौंपी। सोयतकलां की ओर से सुसनेर में आ रहे बोलेरो ने पहली घटना में मगरिया जोड़ पर जिसमें एक बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार रावली निवासी 25 वर्षीय गिरिराज पिता मोहनलाल की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना इसी बोलेरो वाहन के चालक ने सुसनेर के समीप मोड़ी चौराहे पर की। जिसमें एक अन्य बाइक सवार कायरा निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम पिता चंदर सिंह को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।