फिर सामने आया स्ट्रीट डॉग के साथ क्रुरता का वीडियो
उज्जैन। स्ट्रीट डॉग के साथ क्रुरता का वीडियो सामने आने और पीपुल फॉर एनिमल संस्था द्वारा मामला दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने रविवार को वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे बाद में जमानत पर रिहा किया गया।
सोशल मीडिया पर स्ट्रीट डॉग के साथ क्रुरता का वीडियो वायरल होने पर इंदौर की पीपुल फॉर एनिमल संस्था ने संज्ञान लिया और जिस आइडी संदीप कुमावत 670 से पोस्ट हुआ था उसके खिलाफ नरवर थाना पहुंचकर पशु क्रुरता अधिनियम की शिकायत दर्ज कराई। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक युवक आराम से बैठे स्ट्रीट डॉग का पिछला पैर पकड़कर उसे गोल-गोल घूमा रहा है। कुछ देर बाद उसने डॉग को जमीन पर पटक दिया। एएसआई राजेश जाट ने बताया कि मामले में संस्था की प्रियांशु जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद ग्राम मुंजाखेड़ी में रहने वाले संदीप पिता आत्माराम कुमावत 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय नोटिस के बाद जमानत पर रिहा किया गया है। संदीप का कहना था कि वीडियो साल पहले का है। गांव में उसकी दुकान है, जहां डॉग आकर रोज बैठ जाता था, दुकान पर आने वाले बच्चों पर भौंकता था। उसे भगाने के लिये ऐसा किया था।