रात 8 बजे बोल बम के उद्घोष से गूंजी धार्मिक नगरी

उज्जैन। श्रावण मास की दूसरी सबसे बड़ी कावड़ा यात्रा रविवार रात 8 बजे उज्जैन पहुंची। 2 हजार से अधिक कावड़ यात्रियों के उद्घोष बोल बम से पूरी धार्मिक नगरी गूंजायमान हो गई थी। इससे पहले सावन की पहली कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम इंदौर रोड से समर्पण कावड़ यात्रा निकली थी।
धार्मिक नगरी में श्रावण मास के दौरान पवित्र नदियों के जल से बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिये देशभर से कावड़ यात्री पहुंचे थे। श्रावण की सबसे बड़ी दूसरी बाणेश्वरी ग्रुप की कावड़ यात्रा रात को उज्जैन पहुंची। महेश्वर से शुरू हुई 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा में 2 हजार से अधिक कावड़ यात्री शामिल थे। टॉवर चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत फूल, अतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। यात्रा में शामिल कावड़ियों के उद्घोष बोल बम से पूरी धार्मिक नगरी गूंजायमान हो गई थी। यात्रा में झांकिया शामिल थी जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कावड़ यात्री सोमवार सुबह बाबा का जलाभिषेक करेगें। कावड़ यात्रा के नगर प्रवेश करते ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कमान संभाल ली थी। महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात परिवर्तित कर दिया गया था। गौरतलब हो कि श्रावण मास की शुरूआत होते ही पहली कावड़ यात्रा उत्तम स्वामी महाराज की अगुवाई में समर्पण यात्रा निकाली गई थी। जिसमें 101 गांवों के कावड़ यात्री शामिल हुये थे।

You may have missed