निशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन
मक्सी। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा मक्सी में निशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन डॉक्टर हेमचंद जैन की स्मृति में गुरुकृपा पैथोलॉजी नया बाजार मक्सी पर सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रोगियों ने अपनी शुगर का जांच उपचार कर लाभ लिया इस मौके पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सेंगर, सचिव मयंक काबरा ,प्रकाश भावसार, ओपी शर्मा, नरेंद्र जैन ,आशीष शर्मा, रामप्रसाद पाटीदार ,मणि शंकर नागर ,मुकेश टेलर आदि उपस्थित रहे शिविर में डॉ जी के जैन ,डॉक्टर सुरेंद्र गुर्जर ने अपने निशुल्क सेवा प्रदान की-