लगातार बढ़ रहा योग के प्रति युवाओं का रुझान

बिछड़ौद । प्रति वर्श की तरह इस बार भी 21 जून को नोवा विश्व योग दिवस देश के प्रत्येक शहर कस्बे में अलग-अलग संस्था एवं शासकीय विभागों द्वारा छोटे बड़े स्तर पर विश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण एवं योग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य को लेकर विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसी श्रृंखला में सीएससी के निदेर्शानुसार बिछड़ौद नगर में भी सुपर फास्ट सर्विस प्रोवाइडर सीएससी सेंटर के माध्यम से वीएलई जीवन प्रजापति द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण एवं योग संदेश का आडियो वीडियो विजुअल के साथ विशाल कार्यक्रम संपन्न करवाया गया था । जिसमें सैकड़ों युवा एवं भाई बंधुओं ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सार्थक बनाया था। जिसमे योग प्रषिक्षक दिलीप प्रजपाति द्वारा सभी को योग करवाया गया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि नगर के मां भवानी माता मंदिर प्रांगण पर अब प्रतिदिन नि: षुल्क योग क्लास का संचालन किया जा रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम के पूर्व भी प्रतिदिन नि:षुल्क योग क्लास नगर के युवा और योग प्रशिक्षक दिलीप प्रजापति द्वारा लगाई जाती थी लेकिन वह लम्बे समय से बंद थी। अब योग दिवस कार्यक्रम के बाद पुन: युवाओं में योग को लेकर रुझान बढ़ा है । और निधार्रीत समय सुबह 06 बजे के पूर्व ही योग प्रेमी मां भवानी माता मंदिर प्रांगण पर पहुंच जाते हैं । यहां पर पूर्णत: नि:शुल्क तथा मैत्रीपूर्ण माहौल में कक्षा का संचालन किया जाता है । साथ ही नवाचार का समावेश करते हुए प्रतिदिन योग करने आने वाले नए बंधुओं को पुष्प देकर स्वागत एवं योग प्रेमी के जन्मदिन के अवसर पर स्वागत कर बधाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। इसके साथ ही नगर के सार्वजनिक मां भवानी मंदिर प्रांगण पर प्रतिदिन सदस्यों द्वारा गाजर घास उखाड़ कर श्रमदान किया जाता है। और इस योग कक्षा स्थल को खरपतवार मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। रचनात्मक कार्यक्रम भी इस नि: षुल्क योग क्लास के माध्यम से किए जाते हैं । जिसके अंतर्गत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त सदस्यों द्वारा योग गुरु दिलीप प्रजापति का पुष्पमाला पहनाकर मुंह मीठा कराकर और पुष्प वर्षा कर के समस्त सदस्यों द्वारा स्वागत कर गुरूपुजन किया गया था।
सोशल मीडिया पर भी आकर्षक प्रचार प्रसार होने की वजह से योग के प्रति लगातार नगर वासियों का रुझान बढ़ता जा रहा है । जोकि नगर की आवाम के उज्जवल भविष्य एवं उज्जवल स्वास्थ्य की ओर संकेत करता है। इस पहल में रामनाथसिंह चौहान ,रामेश्वर शर्मा ,डॉक्टर मोहन राठौर ,विजय प्रजापत ,ओम शर्मा, कुलदीपसिंह चौहान उपसरपंच, जीवन प्रजापत, मुकेश वर्मा ,डॉ सूर्यप्रतापसिंह चौहान, सतीश राठौर ,बाबूलाल मालवीय, कमल प्रजापत ,राधेश्याम राठौर, प्रमोद राठौर, पप्पू, जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र त्रिवेदी ,महेंद्रराजसिंह चौहान मनीष प्रजापत ,रवि प्रजापत ,सुरेश कुमावत ,गणेश गोठी, आशीष प्रजापत ,नमामि शर्मा, अक्षत राठौर ,लक्ष्यजीत प्रजापत, पवन प्रजापत ,आयुष राठौर आदि का सहयोग रहता है।\