57 साल बाद श्रावण सोमवार, सोमवती व
हरियाली अमावस्या का एक साथ संयोग
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या व हरियाली अमावस्या का पर्व भी रहा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने कहा 57 साल के बाद ऐसा खास संयोग बना, जब श्रावण सोमवार के दिन सोमवती व हरियाली अमावस्या पड़ी है। इससे पहले यह योग सन् 1966 में बना था।
रात 2.30 बजे खोले पट, भस्मारती की
दोपहर तक 1 लाख, प्रोटोकॉल बंद रहा
श्रावण सोमवार व सोमवती अमावस्या पर्व के संयोग में महाकाल मंदिर के पट रात 2:30 बजे खोले गए। पुजारियों ने भस्मारती की। इसके बाद आम दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। मंदिर समिति के अधिकारियों की माने तो दोपहर में ही 1 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। शाम से रात में यह आंकड़ा करीब 4 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंच जाएगा। अधिक भी़ के चलते मंदिर में प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था को पूरी तरह से बंद रखी गई। नंदी हॉल से दर्शन भी बंद रहे।
–