राष्ट्रीय कैडेट कोर के समूह मुख्यालय में अधिवक्ता तनुज दीक्षित सदस्य नियुक्त

नगर प्रतिनिधि  इंदौर
एनसीसी समूह मुख्यालय द्वारा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तनुज दीक्षित को आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। एनसीसी की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी में महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण एवं लैंगिक उत्पीड़न के परिवादो के निवारण तथा प्रतितोषण और उससे संबंधित या उसके आनुषंगिक विषयों से संबंधित समस्त शिकायतों को एडवोकेट तनुज दीक्षित देखेंगे। एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के कर्नल विराज कामथ ने बताया की तनुज दीक्षित शहर के प्रथम अधिवक्ता है जिन्हें समूह मुख्यालय में स्वतंत्र सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया है। इस समय एनसीसी समूह मुख्यालय में १० बटालियन मौजूद है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसके चेट्टी ने अधिवक्ता तनुज दीक्षित के नए दायित्व को सौंपते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर मेजर श्वेता सिंह, लेफ्टिनेंट नीतू डिंगरोड़िया व संगीता शर्मा भी मौजूद थीं।

Author: Dainik Awantika