एंबुलेंस 108 में लगी अचानक आग, एंबुलेंस जलकर हुई खाक

राजगढ़ । जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल परिसर में बीती रात करीब 10 बजे एंबुलेंस में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस 108 में हल्का-सा शॉर्ट सर्किट हुआ और एंबुलेंस धुधु करके जलने लगी, ड्राइवर ने आग बुझाने के सिलेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर तब तक एंबुलेंस के टायर व बैटरी फूड चुकी थी, गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था, 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक एंबुलेंस जलकर खाक हो गई थी डायल हंड्रेड भी मौके पर पहुंच गई।

Author: Dainik Awantika