सीएम रोड शो में असामाजिक तत्वों ने कई जेबो पर किया हाथ साफ
ब्यावरा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विकास पर्व को लेकर ब्यावरा शहर में निकाला गया रोड शो के दौरान भोपाल बायपास स्थित ब्रेड फेक्ट्री के समीप असामाजिक तत्वों ने कई लोगों की जेबो पर हाथ साफ किया, जिसको लेकर कन्हैयालाल पिता जगन्नाथ सोंधिया ग्राम खाकरा तेजा के 45 हजार, रामबाबू दागीं के 55 हजार, दरियाव सिंह पिता देवबगस खाती ग्राम कचनारिया के 21250, राजू के 44 हजार, राजेंद्र जायसवाल के 5 हजार, राधेश्याम ग्राम खुरी के 62 हजार 200 रूपये सहित अन्य लोगों के 30 हजार रूपये असामाजिक तत्वों ने जेब से निकाली है, दो लोगों को पकड़ कर देहात थाने के सुपुर्द भी किया कई लोगों ने देहात थाना ब्यावरा में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना