उज्जैन में डेंगू ओर मलेरिया के मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ ही मलेरिया विभाग भी सक्रिय
शहर में मच्छरों को मारने के लिए एन्टी लार्वा दवाई ओर फॉगिंग की जा रही
उज्जैन। मौसम बदलने के साथ उज्जैन शहर मे मच्छरों के प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही डेंगू ओर मलेरिया ने भी दस्तक दे दी है। सरकारी हॉस्पिटल की लैब की रिपोर्ट के अनुसार 33 डेंगू के केस सामने आए है। वंही निजी लेब की जांच रिपोर्ट मैं मरीजों की सही संख्या सामने नहींआई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसके अखण्ड ने बताया कि
शासन के निर्देशानुसार जिले में आज दिनाक तक डेंगु बुखार के रोगियों की जांच के लिए अधिकृत जिला चिकित्सालय की लेब द्वारा 118 बुखार के रोगियों की जांच की गई जिसमें से 33 डेंगू बुखार के रोगी पाये गये । उक्त डेंगु बुखार के रोगियों के संबंध में की जाने वाली
जैसे फागिग, लार्वा सर्वेक्षण एवं उनका नष्टीकरण, टेमीकॉस स्प्रे व पाइराथ्रम स्प्रे आदि कर दिया गया हैं। नगर निगम के सहयोग से मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिग करवाई जा रही है तथा निरंतर क्षेत्र में विभाग द्वारा 10 एन्टी लार्वा की टीम व निगरानी दल द्वारा प्रतिबधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आज दिनाक तक किसी भी डेगु मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसमें डेंगु रोग कैसे होता है एवं इसके फैलने के क्या कारण है तथा बचाव के तरीकों के बारे में आम जनता को अवगत कराया जा रहा है। जिले में समस्त ब्लाकों में पंचायत स्तर, सेक्टर स्तर पर रोग के कारण व उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है।