कोचिंग जा रहे छात्र के अपहरण की कोशिश नाकाम।
जगोटी । सोमवार सुबह चौक बाजार जगोटी के समीप निवासरत होटल संचालक के कोचिंग जा रहे नाबालिग पुत्र के अपहरण की नाकाम कोशिश की गई, झूमा झटकी के बाद छात्र दो पहिया वाहन पर सवार दो अज्ञात लोगों के चुंगल से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं का छात्र नुपम पिता ईश्वर पांचाल कोचिंग जाने के लिए सुबह घर से निकल था, तभी सहकारी समिति के भवन के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने छात्र को जबरदस्ती बाइक पर ले जाने का प्रयास किया इस दौरान झूमा झटकी में छात्र के हाथों में चोंट आई व स्कूल का बेग भी फट गया, छात्र नुपम ने बताया कि बाइक सवारों ने सहकारी समिति भवन की बाउंड्री में धकेल कर मारपीट भी की। पीड़ित छात्र व उसके पिता ईश्वर पांचाल ने थाना राघवी पहुंच कर जानकारी दी। छात्र का महिदपुर चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया। मोके पर पहुंच कर बीट प्रभारी एल सी शर्मा व प्रधान आरक्षक शांतिलाल जाट ने छात्र के परिजनों व रहवासियों से घटना को लेकर जानकारी ली। राघवी पुलिस घटना की जांच कर रही है,व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने की बात कही है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है वहीं अधिकांश अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।