सारंगपुर में ‘बापू” बनेसिंह की हत्या के बाद लूट बनी चुनौती
सारंगपुर। बीती 12-13 जुलाई की दरमियानी रात्रि में सारंगपुर विकासखंड के कांचरिया पुरोहित गांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ‘बापू” बनेसिंह की हत्या और लूट का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। घटना के दौरान आईजी, डीआईजी, एसपी सहित एसटीएफ एसपी ने दौरे किए, फारेंसिंक टीम भी आई। 11 थानो के इंटलीजेंट अधिकारी की टीम बनाई गई, एसपी ने दस हजार का इनाम घोषित किया। लेकिन बीते पांच दिनों में भी पुलिस लूट और हत्या के आरोपितों का सुराग नहीं लगा पाई है। भोपाल (देहात) जोन पुलिस महानिरीक्षक ( आईजी) अभयसिंह ने एसपी के दस हजार इनाम को रद्द कर अब अज्ञात आरोपितों पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
दरअसल बीते बुधवार-गुरुवार की रात्रि में सारंगपुर के कांचरिया पुरोहित गांव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खास पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के समय के पहले सरपंच रहे ‘बापू”नाम से प्रसिद्ध कांग्रेस नेता बनेसिंह के घर में घुसकर चोरों ने 20 तोला सोना, पांच किलो चांदी सहित दो लायसेंसी बंदूक सहित दस लाख नगदी की लूट को अंजाम दिया था। इस घटना में लाठी मारने से 80 वर्षीय ‘बापू” बनेसिंह की मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी लाडकुंवरबाई अभी भी बॉम्बे अस्पताल में भर्ती है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर डीआईजी मोनिका शुक्ला सहित आईजी अभयसिंह मौके पर पहुंचे थे और एसपी वीरेंद्रसिंह सहित एसटीएफ एसपी संजीवकुमार पाठक के निर्देशन में सारंगपुर, तलेन, माचलपुर, बोड़ा, पचोर सहित जिले के 11 थानो के होनहार अधिकारियो की टीम बनाई गई और सायबर सेल को सक्रिय किया गया। लेकिन बीते पांच दिनों के बाद भी टीम को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। मामले में एसपी वीरेंद्रसिंह ने घटना के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करने वाले और करवाने वाले के लिए दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। चार दिन की असफलता के बाद पुलिस के लिए चुनौती बन चुके इस मामले में सोमवार को आईजी अभयसिंह ने तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।