जलापूर्ति प्रभावित, पानी की बनी किल्लत
इंदौर । पश्चिमी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति प्रभावित है,जिससे पानी की किल्लत बनी हुई है..दरअसल नगर निगम को 1200 मिमी व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन पर पीएच-2 से बीपी टैंक के बीच नए जीरो वेलोसिटी वाले वाल्व लगाना है। इसके अलावा पंप गृह, विद्युत उपकेंद्रों और जलशोधन संयंत्रों का आवश्यक सुधार कार्य भी किया जाना है। इस काम में पहले 48 घंटे का समय लगने का अनुमान था,जिसके कारण दो दिनों का शट डाउन लिया गया..जिससे इसके चलते नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से बंद कर दिए गए थे । शनिवार के बाद रविवार को भी पश्चिमी इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही,जबकि सोमवार को भी हालात ऐसे ही बने रहे…इस स्थिति के कारण लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा..हालांकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव कह रहे है कि शट डाउन के कारण पानी की दिक्कत नहीं पड़ी है ।