हरियाली अमावस के अवसर पर वृक्षारोपण
माकड़ोन। शासकीय रविंद्र उमावि माकड़ोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हरियाली अमावस के पावन पर्व पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा प्रत्येक स्वयंसेवक में अपने द्वारा लगाए गए वृक्ष की देखभाल का संकल्प लिया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मनोहर नागर ने छात्रों को जीवन में वृक्षों का महत्व बताते हुए अपने द्वारा लगाए गए वृक्ष की देखभाल का संकल्प लेने को कहा पूर्व व्रत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा लगाए गए वृक्ष बड़े होकर विद्यालय विद्यालय परिसर को सुंदर बना रहे हैं इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जगदीश कारपेंटर कैलाश गामी रजनी पवार आदि ने छात्रों को जीवन में लगातार वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया।