प्रस्तावित नागदा जिले में कभी शामिल नहीं होगी महिदपुर और झारडा तहसील
महिदपुर नागदा के जिला बनाने की चचार्ओं के साथ ही अब महिदपुर को भी जिला बनाने की मांग तेजी से उठने लगी है। महिदपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने रविवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के नाम पर एसडीएम सत्यनारायण सोनी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महिदपुर को जिला बनाने की घोषणा करने की मांग शासन से की गई है। महिदपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नागदा आ रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री नागदा के बजाए महिदपुर को जिला बनाने की घोषणा करें। क्योंकि महिदपुर को जिला बनाए जाना शासन की पहली प्राथमिकता है। आजादी के पहले महिदपुर को जिले का दर्जा था। लेकिन आजादी के बाद सिर्फ महिदपुर के साथ अन्याय हुआ है। महिदपुर को जिले से तहसील बना दिया गया। सकलेचा ने बताया कि महिदपुर जिला बनाओ समिति अब मैदान में उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नागदा जिले में महिदपुर और झारडा तहसील कभी शामिल नहीं होगी। ज्ञापन का वाचन संजय जोशी ने किया। इस दौरान रामचंद्र ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, अशोक नवलखा, गिरधारी लाल उथरा, अशोक पाठक, कैलाश राठी, विजय सूर्यवंशी, चंद्रकांत राजाराम परमार, गिरधारी लाल चौहान, रामचंद्र आंजना, रमेश गौड, ओम सोनी अंतरसिंह आंजना, पियूष सकलेचा, निर्भय सिंह, जुबैर खान, मुबारिक मंसूरी, राधेश्याम नरवरिया, अंतर सिंह राजपूत, मनोहर आंजना, सोहन मालाकार, विष्णु मालवीय, गौरव सोनगरा, आदि मौजुद रहे।
इनका कहना है :-
महिदपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकतार्ओं ने नागदा जिले में महिदपुर और झारडा तहसील के नही शामिल होने को लेकर एक ज्ञापन दिया है। जिसको प्रशासन को उचित कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है। — सत्यनारायण सोनी, एसडीएम, महिदपुर
महिदपुर को शासन जिला घोषित करें। नागदा नहीं महिदपुर का जिले पर पहला अधिकार है। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि महिदपुर और झारडा तहसील नागदा जिले में कभी भी शामिल नहीं होगी। — आशीष सकलेचा, अध्यक्ष महिदपुर जिला बनाओ, संघर्ष समिति