19 जुलाई को हाईटेक ड्रोन का ट्रायल
बुरहानपुर। जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा जिले के लिये बाढ़ आपदा फण्ड के माध्यम से हाईटेक ड्रोन का निर्माण करवाया गया है। इसका उद्देश्य आपदा के समय फूड पैकेट, शुद्ध पेयजल, मेडिसीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं पहुँचाना है तथा जरूरत पड़ने पर यह आंसू गैस छोड़ने में भी सक्षम होगा। वनक्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण जैसी गतिविधियों को रोकने में भी सहायता मिल पायेंगी। सोरिंग ऐरोटेक प्रा.लि.कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा हाईटेक ड्रोन का ट्रायल 19 जुलाई, 2023 को प्रातः 9 बजे पुलिस लाईन बुरहानपुर में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा की उपस्थिति में किया जायेगा। विदित हैं कि, बुरहानपुर शहर ताप्ती नदी के किनारे बसा होने से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई संवेदनशील घाट है, वर्षा काल के दौरान कई क्षेत्र डूब क्षेत्र में आ जाते है। वर्षा ऋतु में नदी में आने वाली बाढ़ एवं आसपास के क्षेत्र की निगरानी एवं राहत व्यवस्था तथा दुर्गम स्थलों पर राहत सामग्री पहुँचाने, आपदा के समय लोगों को आपदा स्थल से दूर करने की सूचना एवं अन्य राहत कार्याे के लिये नयी तकनीक का प्रयोग कर आपदा के समय कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। जिसके लिये बहुत समय से एक हाईटेक ड्रोन की आवश्यककता थी। इस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए जिला प्रशासन द्वारा हाईटेक ड्रोन निर्मित करवाया गया है। हाईटेक ड्रोन का उपयोग बाढ़ आपदा के अतिरिक्त जिले में कानून व्यवस्था एवं असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के कार्य में लाया जा सकता है। हाईटेक ड्रोन की विशेषतायें ।
UAV Platform Weight – 16 Kg
Configuration – Hexacopter
Flight Time – 45+ Min
Material – Carbon Fiber
Propulsion – BLDC Motor Electric
Wind Resistance – 20 KM/Hour
Operating – 4-6 KM
Camera – RGB+Night Vision (Infrared)
Camera Capable of 10X Zoom,
Dropping – Food Packets, Fresh Water, Medicines and other necessary items.
रिपोर्ट धनराज पाटील