राजवाड़ा क्षेत्र में फुटकर व्यापारियों के बीच पनप रहे माफिया पर होगी कार्रवाई : 400 रुपये रोज में उपलब्ध करवाता है दुकान के लिए जमीन
ब्रह्मास्त्र इंदौर। राजवाड़ा क्षेत्र तथा गोपाल मंदिर के आसपास हाथ ठेले पर सामान बेचने वाले या जमीन पर दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों और पक्की दुकानों के व्यापारियों में इस वक्त जंग चल रही है। दोनों ही अपनी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। दुकानदार चाहते हैं कि उनकी दुकान के सामने ठेले न लगे और फुटपाथ पर सामान ना बेचा जाए , जबकि फुटकर व्यापारियों का कहना है कि दुकानदार तो खुद अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे समस्याएं खड़ी होती हैं। फुटकर दुकानदारों की रोजी रोटी का भी सवाल है। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फुटकर व्यापारियों में भी एक माफिया पनप रहा है। यह माफिया 400 रुपये रोज पर जमीन उपलब्ध करवाता है। यानी सड़क पर दुकान लगाने के भी वह पैसे वसूल रहा है। ऐसे माफियाओं पर कार्यवाही तथा ऐसे माफियाओं को खत्म करने की बात भी अधिकारी कह रहे हैं। वहीं फुटकर व्यापारियों की ओर से कहा जा रहा है कि राजवाड़ा के दुकानदार यदि अपनी दुकान के बाहर झालर, पाइप, डिस्प्ले सजाते हैं तो जिला प्रशासन जबरदस्त कार्रवाई करते हुए, दुकानों को 15 दिन के लिए सील कर देगा। दुकानदार अपने यहां भी दुकानों के सामने रखकर अतिक्रमण नहीं कर सकता। इसकी शिकायत इंदौर ठेला एवं पथ व्यवसाई महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, संभाग आयुक्त इंदौर एवं नगर निगम इंदौर से की थी। पथ व्यवसाय के मौन प्रदर्शन एवं ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है।