रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत केस में हाईकोर्ट से मिली राहत
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया को मुंबई हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा करने का आदेश देते समय एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों की व्याख्या किए जाने को मिसाल के तौर पर न माने जाने की मांग सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हाईकोर्ट से रिया को दी गई जमानत आदेश को वो सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दे रहे हैं। अब इसके बाद रिया ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सूचित किए जाने के तुरंत बाद रिया ने सोशल मीडिया स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ग्रैटिट्यूड। अब रिया के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्होंने बिना नाम लिए एनसीबी के प्रति आभार व्यक्त किया है। अक्टूबर 2021 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी थी।
अपने आदेश में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मुहैया कराने का मतलब यह नहीं है कि रिया किसी अवैध तस्करी में शामिल थीं। अदालत ने यह भी कहा कि किसी को ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे देने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने एक्टर ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया।