बाइक-स्कूटर में भिड़ंत, दोनों के चालकों की मौत, ट्रक की टक्कर से महिला की जान गई
इंदौर। इंदौर में स्कूटर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों के चालकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा सोमवार रात बारिश के दौरान हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है। कनाड़िया टीआइ जेपी जमरे के मुताबिक, रिसोर्ट मैनेजर कमलेश पुत्र धीरेंद्र हलधर साथी के साथ स्कूटर से जा रहा था। सामने से आ रही बाइक से संपत ग्रीन के पास उसकी टक्कर हो गई। बाइक गंजू उर्फ भोंदू पुत्र तोताराम चौहान चला रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भोंदू और कमलेश की मौत हो गई। बाइक सवार अनिल पुत्र संतोष और अनिल घायल हुआ है। एएसआइ रमजान खान के मुताबिक, भोंदू मजदूरी करता है। वह दो साथियों के साथ मंडलेश्वर गया था। रात को नर्मदा स्नान कर संपत ग्रीन में काम के संबंध में बात करने जा रहा था। तीनों ने शराब पी रखी थी। कमलेश स्कूटर से जा रहा था।
हेलमेट होता जो बच सकती थी जान
एएसआइ के मुताबिक, कमलेश और भोंदू के सिर व चेहरे पर चोट आई थी। टक्कर के बाद दोनों दूर जाकर गिरे। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट से सिर की चोट से बचा जा सकता था।
नर्मदा स्नान कर लौट रही
महिला के साथ हादसा
इंदौर। हरियाली अमावस्या पर नर्मदा स्नान कर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला बेटी व दामाद के साथ घर लौट रही थी। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक, घटना दूधिया क्षेत्र की है। पीथमपुर निवासी 45 वर्षीय कृष्णा पति कन्हैयालाल सोमवार को बेटी मीना और दामाद सचिन के साथ नर्मदा स्नान करने नेमावर गई थी। शाम को लौटते वक्त दूधिया में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। सचिन और मीना तो बाइक से दूर जा गिरे, लेकिन कृष्णा के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोंट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।