विधानसभा चुनाव से पहले 673 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
उज्जैन। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। जिसकी सूची बुधवार शाम जारी की गई। उज्जैन जिले को 33 नए थाना प्रभारी मिले है। अब तक पदस्थ 28 थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश के थाना र्प्रभारियों की स्थानांतरण सूची का इंतजार किया जा रहा था। जो बुधवार शाम समाप्त हो गया। प्रदेशभर के 673 टीआई की सूची जारी की गई है। जिसमें उज्जैन से 28 थाना प्रभारियों का तबादला प्रदेश के अन्य जिलों में किया गया है। वहीं 33 थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना उज्जैन में हुई है। सूची में उज्जैन आने वाले थना प्रभारियों में सिहोर से नलिन बुधालिया, भोपाल से शैलेन्द्र कुमार शर्मा, आगर मालवा से विवेक कनोडिया, देवास से रमेश चंद्र, योगेशसिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह मुकाती, मुकेश इजारदार, मतीन राय, अविनाशसिंह सेंगर, शाजापुर से मनीष दुबे, ईश्वर शरण तिर्की, रतलाम से रामसिंह भामोर, देवीलाल दसोरिया, मधुबाला राठौर, पिंकी अजनार सिसौदिया, आनंद भामोर, मंदसौर से नरेन्द्र यादव, भीमसिंह देवड़ा, छतरपुर से धनसिंह नरवरिया, सागर से कमल निगवाल, छिंदवाड़ा से राकेश भारती, खरगोन से गीता सोलंकी, जगदीश गोयल, पुष्पकरण मुवेल, खंडवा से कुशलसिंह, राधेश्याम चौहान, धार से आनंद तिवारी, इंदौर से मोहनसिंह जाट, अजय वर्मा, रामकुमार कोरी, हरदा से मदनलाल पंवार और भिंड से दीन बंधुसिंह तोमार की आमद हुई है। उज्जैन जिले में पदस्थ 28 थाना प्रभारियों का तबादला शाजापुर, रतलाम, देवास, आगर मालवा हुआ है। 2 थाना प्रभारी द पति तरूण कुरील, रीमा कुरील और संजय वर्मा/ रेखा वर्मा का स्थानांतरण भोपाल हुआ है। प्रदेश के सभी स्थानांतरित थाना प्रभारी पुलिस मु यालय से जारी हुई सूची के अनुसार अपनी नवीन पदस्थापना पर जल्द आमद देगें।