अफसरों का मुंह काला कर जूतों की माला पहनाएंगे
रायसेन। लोक निर्माण विभाग अफसरों को कांग्रेस नेताओं ने खुली धमकी दे डाली। उन्होंने अफसरों से कहा कि आपके मुंह पर कालिख पोतेंगे। जूतों की माला पहना देंगे।
मामला गोपालपुर से सागर रोड के खरगावली तक फोरलेन सड़क का है। ये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस सड़क का सैंपल लेने बुधवार को पीडब्ल्यूडी अफसर पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता भी मौके पर आ गए। उन्होंने फोरलेन के घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया। अफसरों को खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, अफसरों ने भी घटिया निर्माणकार्य की बात मानी है।