‘9/11 की तरह उड़ा देंगे एयर इंडिया की फ्लाइट..’, धमकी के बाद IGI पर अलर्ट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात सुरक्षा अधिकारियों को लंदन ले जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी का कॉल आया। इसके बाद से एयरपोर्ट कैंपस अलर्ट की स्थिति में है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने अमेरिका में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से कहा, “हमें लंदन जाने वाले एक विमान के बारे में बम की धमकी का कॉल आया था।”  उन्होंने बताया गुरुवार को रात 10.30 बजे बाहरी दिल्ली के रणहोला थाने के लैंडलाइन नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अमेरिका में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को उड़ा दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस को भी शुक्रवार को एक अलग धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अज्ञात बदमाश दिल्ली हवाई अड्डे को जब्त करने का इरादा कर रहे हैं। समाचार एजेंसी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वर्तमान में संख्याओं का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Author: Dainik Awantika