भजन एवं कीर्तन कर श्री बांके बिहारी का किया गय आकर्षक श्रृंगार
तराना। बांके बिहारी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह में एवं अधिक मास पुरुषोत्तम मास के प्रथम दिन से श्री बांके बिहारी मंदिर कीर्तन आदि किया गया। श्री बांके बिहारी महिला भक्त मंडल द्वारा भजन कीर्तन एवं भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति की। श्री बांके बिहारी का आकर्षक श्रंगार एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गाकर श्री बांके बिहारी जी को भजन गाकर भक्ति माई किया। उक्त जानकारी पंडित पंकज व्यास द्वारा दी गई।