ग्राम मैना में किया सीपीटी का भूमिपूजन विकास पर्व के अंतर्गत हुआ आयोजन
सुसनेर। 16 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे विकास पर्व के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ग्राम मैना पहुंचे। ग्राम में क्षैत्र के विधायक राणा विक्रम सिंह के साथ जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मैना में गौशाला के आसपास 10 लाख 15 हजार से निर्मित होने वाले सीपीटी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि विकास पर्व जिले में पूरे एक माह तक मनेगा, इस दौरान विकास कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्याएं है, विकास पर्व के दौरान शिविर लगाकर उनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र समय पर संचालित हो, इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया।इस अवसर पर विधायक राणा विक्रम सिंह ने भी उपस्थितों को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुसनेर सज्जनसिंह कलारिया, ग्राम पंचायत मैना सरपंच भैरूसिंह िससोदिया,एसडीएम किरण बरवडे, तहसीलदार नलखेड़ा पारस वैश्य उपस्थित रहे।