हजारो श्रद्धालुओं ने किया गंगा मैय्या का स्वागत..धूम धाम से निकली शोभा यात्रा..
खरगोन । श्रावण माह एवं अधिकमास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तिरुपति बालाजी भक्त मंडल एवं विधायक रवि जोशी मित्र मंडल द्वारा गंगाजल खरगोन लाया गया । शहर सहित आस-पास के ग्रामीणों में भी गंगाजल यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। प्रातः 9 बजे से ही भक्तजन श्रीराम धर्मशाला बस स्टेंड पर एकत्रित होने लगे, हरिद्वार से लाये गए गंगाजल का टेंकर जब श्रीराम धर्मशाला पंहुचा तो हजारों की संख्या में भक्तजन हर हर गंगे का जय घोष करने लगे। पहले मुख्य यजमान विधायक रवि जोशी द्वारा सपरिवार माँ गंगा के टेंकर का पूजन करते हुए अगवानी की पश्चात् ढोल और डीजे पर गंगा मैय्या की आराधना के गीतों के साथ हजारों भक्तजन अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके साथ ही माँ गंगा की अगवानी में आगे घुड़सवार चल रहे थे जगह जगह सामाजिक संगठन भारुड धनगर समाज, प्रगतिशील बलाई समाज संगठन, पाटीदार समाज, महाजन समाज, आलिम शेख मित्र मंडल, दिनेश कंगन मित्र मंडल, ग्लोबल परिवार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पेंशनर असोसिएशन संगठन, प्रापर्टी ब्रोकर संगठन, प्रजापति समाज, मालिक परिवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गौर द्वारा माल्यार्पण किया एवं प्रबुद्धजनों द्वारा पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तजन सम्मिलित थे।शोभायात्रा में सबसे आगे श्री रवि जोशी हजारो महिला श्रद्धालु के साथ आमजन का आभिवादन स्वीकार रहे थे ।
पीछे श्रंगारित बग्गीयों में पूज्य संत समाज एवं विप्रजन विराजित थे। सबसे अंत में गंगाजल का टेंकर बस स्टेंड, श्रीकृष्ण टॉकीज तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधावल्लभ मार्केट, होते हुए सुभिषी परिसर गौरीधाम पहुंचा जहाँ पंडित महेंद्र भटोरे, राहुल कानूनगो, अभिजीत परसाई, सहित आचार्यो द्वारा पूर्ण विधिविधान से मंत्रोचार द्वारा माँ गंगा का पूजन अर्चन कर महाआरती की गई इसके बाद महाप्रसादी का वितरण एवं विशाल भंडारा प्रारंभ किया गया जिसमे हजारों भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इसके पश्चात् श्रद्धालुओं द्वारा श्रावण एवं अधिकमास में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक हेतु अपनी क्षमता अनुसार एक लीटर से लेकर 50 लीटर तक गंगाजल प्राप्त किया। ऋषिकेश से टेंकर लेकर आए जितेन्द्र जोशी एवं अनिल उपाध्याय ने बताया की टेंकर में गंगाजल की क्षमता 29 हज़ार लीटर है कोई भी भक्त गंगाजल से वंचित नहीं रहेगा। आज के बाद भी आगामी 8 दिनों तक गंगाजल उपलब्ध रहेगा। उक्त जानकारी राजेश मंडलोई ने दी ।