जैन संत की हत्या के विरोध में मप्र बंद, भोपाल-इंदौर में दुकानें नहीं खुली
मौन रैलियां निकाली , छिंदवाड़ा में शामिल हुए विभव सागर महाराज
भोपाल/ इंदौर। कर्नाटक में जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय जैन संघ ने भारत बंद बुलाया है। मध्यप्रदेश में भी जैन समाज सड़कों पर उतर आया। भोपाल में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट ने बंद का समर्थन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया।
जैन संघ के संयोजक राजेश जैन ने बताया कि हमारी मांग है कि जैन आचार्य की हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मामले की जांच सीबीआई करे और आरोपियों के खिलाफ केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।
भोपाल में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। विद्योदय युवा महासंघ ने रैली निकाली। जैन समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में बंद के आह्वान के साथ भोपाल में भी प्रतिष्ठान बंद रखे गए।
इंदौर में लगभग पूरा मार्केट बंद
इंदौर में इक्का-दुक्का दुकानें छोड़कर क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग सहित शहर के प्रमुख बाजार नहीं खुले। विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में कॉलानी नगर से कमिश्नर कार्यालय तक वाहन रैली निकाली गई। रैली ने आचार्य विहर्ष सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
छिंदवाड़ा में रैली में शामिल हुए आचार्य विभव सागर
सकल जैन समाज ने छिंदवाड़ा में मौन रैली निकाली। प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। छोटी बाजार से रैली शुरू हुई। सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों के साथ मुस्लिम समाज भी इस प्रदर्शन में शामिल हुआ। रैली में जैन मुनि आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज छोटी बाजार से फव्वारा चौक तक शामिल हुए। शहर में प्रतिष्ठान बंद रखे गए।
घटना 10 दिन पहले की है। कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी तालुक में दिगंबर जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई।