होलकर साइंस कालेज हादसे का वीडियो आया सामने, शेड से फिसलकर नीचे गिरे इंजीनियर

इंदौर। 31 वर्षीय इंजीनियर मनीष झरने का लाइव वीडियो सामने आया है। मनीष टीन शेड से फिसलकर नीचे गिरे थे। गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। भंवरकुआं पुलिस लापरवाही की जांच कर रही है। मामला होलकर साइंस कालेज में 18 जुलाई का है। बारिश के कारण लाइब्रेरी का शेड बदलवाया जा रहा था।खंडवा रोड़ निवासी मनीष झरने को इसका कान्ट्रैक्ट मिला था। शाम के वक्त काम चल रहा था और मनीष निरीक्षण कर रहे थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और नीचे आ गिरे। प्राचार्य सुरेश सिलावट व उनके साथी निजी अस्पताल ले गए लेकिन मनीष की मौत हो गई। भंवरकुआं पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मनीष के घर में मातम पसरा है। उसके दो बच्चे है। बेटा मनन पांच साल का है और बेटी मानवी की उम्र तीन साल है। बच्चे पिता की मौत से अनजान है। वह मां से बार बार सवाल करते है कि पापा तीन दिन से घर क्यों नहीं आ रहे है। स्वजन मासूमों को देख देख कर फूट पड़ते है। स्वजन के मुताबिक मनीष के पिता सुरेश की जू पालिस की दुकान है। जूते सिलाई कर मनीष को पढ़ाया था। स्कूल के दिनों में बोलता था कि उसको इंजीनियर बनना है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रही है। सुरेश फिर भी बेटे को सांवेर रोड़ के नामी कालेज में पढ़ाया और इंजीनियर बनाया।
बच्चों को बताया पापा ड्यूटी चले गए
बच्चे मनीष (पापा) को याद कर रोते है। वह बार-बार उन्हें बुलाने का बोलते है।कहते है कि पापा तीन दिन से घर नहीं आए। स्वजन उन्हें बोलते है कि वह ड्यूटी गए है। उनके साथ काम करने वाले भी घटना से दुखी है। कईं लोगों को उनके कारण रोजगार मिल रहा था। टीआइ शिशिकांत चौरसिया के मुताबिक यह एक हादसा है। पुलिस मर्ग की जांच कर यह पता लगाएगी कि क्या इसमें किसी की लापरवाही है।