तपोभूमि के पास सड़क दुर्घटना में कावड़ यात्री घायल
उज्जैन। औंकारेश्वर से उज्जैन आ रहे कावड़ यात्री को गुरूवार सुबह 6.30 बजे पीछे से आए वाहन ने टक्कर मार दी। कावड़ यात्री गंभीर घायल हुआ है। लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस टक्कर मार मौके से भागे वाहन की तलाश में सीसीटीवी कैमरे देख रही है।
खंडवा के तिलोदिया में रहने वाला शिवा पिता भगवान गोलकर कक्षा 11 वीं का छात्र है। श्रावण मास होने पर वह अपने 15 साथियों के साथ औंकारेश्वर से उज्जैन तक की कावड़ यात्रा पर निकला है। कावड़ यात्रियों का दल नर्मदा का पवित्र जल भरकर पैदल गुरूवार सुबह उज्जैन पहुंचा था और इंदौररोड तपोभूमि के सामने से महाकाल मंदिर का रास्ता तय कर रहे थे। यात्रा में शामिल सभी आगे-पीछे चल रहे थे। उसी दौरान तेजगति से आए वाहन ने शिवा को पीछे से टक्कर मारी और भाग निकाला। गंभीर घायल हुये शिवा को साथी लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू किया है। शिवा को सिर और हाथ में ज्यादा चोंट लगी है, साथी कावड़ यात्री अनोखीलाल ने बताया कि वह आगे चल रहा था, शिवा पीछे था। लोगों ने उसे दुर्घटना की जानकारी दी। उसके बाद सभी साथी पहुंचे। नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल शिवा के परिजनों को सूचना दी गई थी, जो दोपहर में जिला अस्पताल पहुंच गये थे। वाहन की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।