60 प्रतिशत भराया गंभीर, सोमवार से प्रतिदिन जलप्रदाय

उज्जैन। गंभीर डेम में 60 प्रतिशत पानी संग्रहित होने के बाद सोमवार से प्रतिदिन जलप्रदाय का निर्णय लिया गया है। महापौर ने शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त प्रेशर के साथ पानी उपलब्ध कराने की बात कहीं।
धार्मिक नगरी में जलप्रदाय के लिये 1992 में गंभीर डेम का निर्माण किया था और 31 वर्षो से इसके माध्यम से पूरे शहर में जलप्रदाय किया जा रहा है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। लेकिन मई-जून में डेम का पानी कम होने पर प्रतिवर्ष नगर निगम को एक से डेढ़ माह तक एक दिन छोड़ जलप्रदाय का निर्णय लेना पड़ जाता है। इस बार भी डेढ़ माह से शहर में एक दिन छोड़ जलप्रदाय किया जा रहा है। अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। सावन की शुरूआत होने के बाद से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। उज्जैन के साथ ही इंदौर-देवास में हो रही बारिश से डेम का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता दिखाई दे रहा है। गुरूवार शाम तक डेम में 1400 एमसीएफटी पानी संग्रहित हो चुका था, जो क्षमता का 60 प्रतिशत है। डेम का जलस्तर बढ़ने के बाद से प्रतिदिन जलप्रदाय की मांग उठने लगी थी। शहरवासियों का कहना था कि नगर निगम पीएचई विभाग माह में 15 दिन पानी दे रहा है और पूरे माह का बिल भेज रहा है। अब तक प्रतिदिन जलप्रदाय हो सकता है। जिसके बाद महापौर ने निर्णय लेते हुये कहा कि सोमवार से शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय किया जायेगा। नगर निगम का पूरा प्रयास होगा कि सभी को शुद्ध और पर्याप्त पानी मिल सके।

You may have missed