तीसरी लहर के पहले ही हालात बेकाबू : डेंगू-मलेरिया, वायरल बुखार से भरे अस्पताल, बैड भी नहीं मिले, फर्श पर इलाज
जिला अस्पताल के ओपीडी में बदन दर्द सहित सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सिरदर्द के मरीज भी बड़ी संख्या में उपचार के लिए पहुंच रहे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी व अन्य मौसमी बीमारियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अस्पताल में ओपीडी में बदन दर्द सहित सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सिरदर्द और तेज बुखार के मरीज बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ बड़ी संख्या में देखी जा रही है। खासकर छोटे बच्चे मौसम के बदलाव के कारण बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। इसके कारण परिजन चिंतित है।