सीमेंट द्वारा टेक्नोक्रैट मीट का किया आयोजन
ब्यावरा। सीमेंट उत्पादनकर्ता कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में राजगढ़ जिले के ब्यावरा गुना नाका स्थित होटल रेडियन्ट में टेक्नोक्रैट मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 30 से भी अधिक आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियर ने सक्रियता से भाग लिया, कार्यक्रम की शुरूआत तकनीकी ब्रांच मैनेजर योगेश भंडारी ने की, कंपनी के संभागीय सेल्स प्रमुख देवेंद्र चौरसिया ने ब्रांडिंग के महत्व एवं कंपनी के विभिन्न ब्रांड्स की क्वालिटी नियंत्रण प्रक्रिया द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद सप्लाई करने हेतु जानकारी देते हुए आश्वस्त किया, जिसमें ग्राहक सेवा विभाग के संभागीय प्रमुख मनीष जैन ने कंक्रीट निर्माण- गुणवत्ता नियंत्रण से सम्बंधित पहलुओं के बारे में विभिन्न केस स्टडीज के द्वारा इंजीनियर्स को जागरूक किया।