प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वितरित किए लैपटॉप
अकोदिया मन्डी महाराणा प्रताप सीएम राइज विद्यालय अकोदिया से कक्षा 12वीं में 70: तथा 75: से ऊपर अंक अर्जित करने वाले 10 विद्यार्थियों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा विद्यार्थियो के एकाउंट में भेजी गई। जिसके प्रोग्राम का सीधा प्रसारण भोपाल से बच्चों को दिखाया गया । जिसे माण् शिवराज सिंह जी चौहान; मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्धद्वारा ए तथा श्री इंदर सिंह परमार ;राज्य शिक्षा मंत्री मण् प्रण्द्ध के द्वारा संबोधित किया गया। वही विद्यालय में इन बच्चो को पुरुस्कृत किया और शील्ड प्रदान की गई। विद्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता की नगर परिषद अकोदिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा ए मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष मेवाडा ;नण्पण्अकोदिया एवं किसान मोर्चा मंत्री श्री माखन सिंह राजपूतएउपस्थित रहे। वही विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहन सिंह चावड़ा एवम मंचासिन अतिथियों द्वारा बच्चो को पुरुस्कृत किया गया। वही कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सिक्षिकाए एवम अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे । एवम आभार विद्यालय प्राचार्य मोहन सिंह चावड़ा द्वारा माना।