पंचायतों का फरमान-मवेशी खुले छोड़े तो जुर्माने के साथ 25 जूते भी मारेंगे
शहडोल। जिले के सोहागपुर और जयसिंहनगर जनपद में ग्राम पंचायतों का अजीब फरमान सामने आया है। इसमें ग्रामीणों के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें सरेआम 25 जूते मारने का ऐलान किया गया है। दो गांवों की गलियों में घूम-घूम कर इसकी मुनादी भी कराई गई है।
इस आदेश में कहा गया है कि मवेशियों के खेतों में घुस जाने से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं। किसान परेशान हैं। ऐसे में यदि किसी ग्रामीण के मवेशी खुले में घूमते पाए गए तो उस पर नकद जुर्माना लगेगा। सार्वजनिक रूप से जूते मारने की सजा भी दी जाएगी।