इंदौर के थाने में रील बना रहे बदमाश, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर। शहर के इंटरनेट मीडिया समूहों में पुलिस थाने के अंदर बनाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है। अपराधियों में पुलिस का कैसा खौफ है, इसका अंदाजा अन्नपूर्णा थाने में बनी रील से लगाया जा सकता है। रील कब की है यह स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुई। रील में नजर आ रहे दो बदमाशों की घनश्यामदास नगर के मयंक वाघमारे और विशाल करोसिया के तौर पर पहचान हुई है। आरोपित हवालात के बाहर एक चादर पर बैठे हुए हैं। टीआइ गोपाल परमार ने यह तो माना कि बदमाश उनके इलाके के हैं, लेकिन रील अन्नपूर्णा थाना की होने से मना कर दिया।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी: फेसबुक-इंस्टा यूजर पर केस
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने तीन प्रकरण दर्ज किए हैं। आरोपितों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट अपलोड किए थे। मंगलवार को भी चार थानों में पांच केस दर्ज हो चुके हैं। जोन-1 के एडीसीपी जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक, राज्य साइबर सेल की टिप लाइन टीम ने फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर को ट्रेस कर क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट भेजी थी। क्राइम ब्रांच ने यूजर की लोकेशन निकाली और मल्हारगंज व सदर बाजार थाना में केस दर्ज करवाया।

Author: Dainik Awantika