हरसिद्धी मंदिर के बाहर लाठियों से 2 महिलाओं पर हमला
उज्जैन। हरसिद्धी मंदिर के बाहर शुक्रवार को हार-फूल की दुकान लगाने वाले युवको ने 2 महिलाओं पर लाठियों से हमला कर दिया। महिलाओं के साथ मासूम बच्चे भी थे। मारपीट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने दो युवको को हिरासत में लिया है।
जयसिंहपुरा में रहने वाला जितेन्द्र और नृसिंहघाट निवासी विरेन्द्र हरसिद्धी मंदिर के बाहर हार-फूल की दुकान लगाते है। दोपहर में सड़को पर रहकर जीवन यापन करने वाली लता पति दीपू राव और उसकी बहन कालीबाई मासूम बच्चों के साथ दुकान के सामने श्रद्धालुओं से भिक्षा मांगने का काम कर रही थी। दुकानदारों ने दोनों महिलाओं को दूसरी जगह जाने के लिये कहा। इसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया। विरेन्द्र और जितेन्द्र इतना आक्रोशित हो गये कि उन्होने लाठियों से दोनों महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख श्रद्धालु भयभीत हो गये और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ मीडियाकर्मियों ने महिलाओं से हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया। वहीं कुछ ने बीच बचाव का प्रयास भी किया। लेकिन मामला नहीं थमा। इस बीच मामले की सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची तो महिलाएं घायल हो चुकी थी, उनके मासूम बच्चे बिलख रहे थे। महिलाओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया और दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।