सकल जैन समाज ने प्रतिष्ठान बन्द रख एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुसनेर। जैन आचार्य कामकुमार नन्दी मुनिराज की कर्नाटक राज्य के चिक्कोडी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई निर्मम व बर्बर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही जैन समाज आक्रोशित है। शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने व जैन मुनियों को सुरक्षा देने की मांग का लेकर सुसनेर में समाजजन ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया।

सकल जैन समाज के भारत बंद के आह्वान पर जैन समाज के तत्वावधान में जैन समाज ने गुरुवार को व्यापार बंद करके मौन रैली निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से होते विश्राम गृह पहुंची। वहां पर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम किरण वरवड़े को दिया।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika