बच्चों की फीस को लेकर निजी स्कूलों में हड़ताल

ब्यावरा। राजगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चो की राशी को लेकर निजी स्कूलों में हड़ताल रही और कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर उक्त मांगो का एक ज्ञापन दिया गया। निजी स्कूल संचालकों के मुताबिक प्रपोजल बनने के बाद शासन स्तर पर आरटीई की राशि करीब 5 करोड रुपया जून माह में आ चुका था मगर प्रशासन द्वारा निजी शालाओं को उक्त राशि का वितरण नहीं किया गया और शासन द्वारा वनक्लिक के माध्यम से उक्त राशि वापस मंगा ली गई, शासन द्वारा राशि भेज देने के बावजूद निजी शिक्षण संस्था के संचालकों को उक्त राशि प्रदान नही की गई निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि उन्हें तीन साल से उक्त राशि नही मिली हर बार आश्वाशन दिया जाता रहा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले में आरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत नि:शुल्क बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति 612 अशासकीय विद्यालयों को जारी की जानी है, जिसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही है, 259 अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 10428 बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि 5,76,70,548 का अनुमोदन किया जा चुका है शेष 353 अशासकीय शालाओं की जांच प्रचलन में है जांच उपरांत राशि जारी का अनुमोदन ले लिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika