आंदोलन के दौरान युवक को जमकर पीटा..पुलिस के दो जवानो की बदोलत बची युवक की जान देखें वीडियो

उज्जैन। टावर चौक पर चल रहे आंदोलन के दौरान आज एक युवक द्वारा नारेबाजी करने पर जमकर हंगामा हो गया। नाराज लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल युवक को भीड़ में से बचाकर निकाला।

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी पर मचा हंगामा..दो जवानो की समझदारी से बची युवक की जान…..

टावर चौक पर डॉक्टर अंबेडकर समर्थक और संयुक्त संगठनों द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। इस दौरान एक युवक वहां आया और नारेबाजी करते हुए महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने लगा जिससे हंगामा मच गया। मौके पर मौजूद नाराज महिलाओं और लोगों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी।

भीड़ में घुस कर पिटाई से रोका दो जवानो ने…युवक के खिलाफ FIR दर्ज..

इस दौरान 2 पुलिस जवानों ने अपनी साझदारी का यहाँ परिचय दिया और जैसे तैसे बमुश्किल युवक को भीड़ से बचाया और माधव नगर थाने ले गए। इस घटना का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया जो बाद में वायरल हो गया। आंदोलन कर रहे लोग बाद में माधव नगर थाने पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ एफआईआरदर्ज कराई। बताया जाता है कि युवक राजस्थान के सीकर का रहने वाला है जो उज्जैन देव दर्शन करने आया था। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

घटना का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया..

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

You may have missed