इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने उज्जैन, इंदौर और भोपाल जिले में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हातोद, सोनकच्छ, महू, सांवेर में भी बारिश के आसार बताए गए हैं। जबकि जबलपुर, ग्वालियर में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है। उज्जैन में भारी बारिश का एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बेतूल, रतलाम, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास जिले में आरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।