प्रादेशिक मेडिकल कालेजों के गैर चिकित्सकीय विभागों में डाक्टरों को ही पदस्थ करने की मांग उठी Dainik Awantika July 22, 2023 भोपाल । मेडिकल कालेजों के गैर चिकित्सकीय विभागों में भी शिक्षकों के सभी पदों पर डाक्टरों को ही पदस्थ करने की मांग उठी है। देशभर में डाक्टर इसके लिए एकजुट हो गए हैं। मध्य प्रदेश में भी इंडियन एसोसिएशन आफ मेडिकल माइक्रोबायोलाजी (आइएएमएम), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) सहित कई डाक्टरों के विभिन्न संगठनों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर गैर चिकित्सकीय यानी एमएससी और पीएचडी योग्यता वाले शिक्षकों की भर्ती बंद करने की मांग की है। एनाटामी, फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी एवं फ़ार्माकोलाजी विभाग में एमएससी व पीएचडी योग्यता वालों को भर्ती किया जाता है। यानी उन्हें एमबीबीएस और एमडी-एमएस होना आवश्यक नहीं है। आइएएमएम की प्रदेश अध्यक्ष डा.शशी गांधी ने कहा कि अब इन विषयों में पढ़ाने के लिए पर्याप्त डाक्टर उपलब्ध हैं तो फिर गैर चिकित्सकीय व्यक्ति एक मेडिकल स्टूडेंट को क्यों पढ़ाए। Continue Reading Previous ग्वालियर में प्रियंका बोलीं- सिंधिया की विचारधारा अचानक पलट गईNext एयरगन के छर्रे लगने से आदिवासी किशोर की मौत More Stories प्रादेशिक सिंहस्थ में बिजली व्यवस्था के लिए 62 करोड़ की लागत से चार नए ग्रिड Dainik Awantika November 6, 2024 0 प्रादेशिक सिंहस्थ में बिजली व्यवस्था के लिए 62 करोड़ की लागत से चार नए ग्रिड Dainik Awantika November 6, 2024 0 प्रादेशिक बैगाओं की जड़ी-बूटियों में है सिकलसेल व एनीमिया का इलाज Dainik Awantika November 6, 2024 0