इंदौर-अजमेर-जयपुर ट्रेन के संचालन को रेलवे टाइम टेबल कमेटी ने मंजूरी दे दी है
इंदौर । इंदौर-अजमेर-जयपुर ट्रेन के संचालन को रेलवे टाइम टेबल कमेटी ने मंजूरी दे दी है। इसका प्रस्ताव रेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है। मंजूरी के बाद इसी साल से यह ट्रेन इंदौर से जयपुर के बीच चल सकती है। इस ट्रेन को इंदौर से रात्रि में चलाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि इंदौर से ट्रेन रात्रि में चले और सुबह जयपुर पहुंचे। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जा सकती है।
इंदौर से रतलाम-अजमेर होते हुए जयपुर तक नई ट्रेन जल्द शुरू हो सकती है। रेल मंत्रालय की मंजूरी से यह ट्रेन इसी साल शुरू हो सकती है, क्योंकि विगत दिनों रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में इस ट्रेन के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, रेलवे द्वारा इस ट्रेन के संचालन को लेकर अभी तक काेई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस ट्रेन को इंदौर से रात्रि में चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। क्योंकि वर्तमान में इंदौर से अजमेर और जयपुर के लिए रात्रिकालीन ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पहले से चल रही दो ट्रेनें इंदौर से सुबह रवाना होती हैं। ऐसे में यात्रियों को अतिरिक्त छुट्टी लेकर यात्रा करनी पड़ती है। रात्रिकालीन ट्रेन शुरू होने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से फतेहाबाद, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ होते हुए अजमेर और जयपुर तक चलाई जाएगी।