घूसखोर तहसीलदार गिरफ्तार

धार। इंदौर लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है यहां सरदारपुरा विधानसभा के अमझेरा क्षेत्र में पदस्थ नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जनाब तहसीलदार ने ₹3लाख की रिश्वत मांगी थी जिस पर आज ₹50हजार रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार को धर दबोचा है फिलहाल कार्यवाही जारी है।

Author: Dainik Awantika

1 thought on “घूसखोर तहसीलदार गिरफ्तार

Comments are closed.