चार दिन बाद गिरफ्त में आये चोरी करने वाले बदमाश
उज्जैन। ईट भट्टे पर वारदात कर हजारों रुपए के उपकरण चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने चार दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर 70 हजार का सामान बरामद किया गया है।
17 जुलाई की रात महिदपुर के कीर्तन्या बाखल में रहने वाले गौरव पिता सुरेन्द्र कुमार जालान्द्रा ने थाने पहुचंकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ईट भट्टे पर लगी तीन पानी की मोटर, एक ग्लाइडर, तीन सीसीटीवी कैमरे, 2 वायर के बंडल कीमत 70 हजार अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये है। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। तीन दिन बाद सूचना मिली कि महिदपुर का रहने वाला सलमान पिता मकसूद अहमद और चेतन उर्फ मुन्ना पिता लालाराम परिहार कुछ उपकरण बेचने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने दोनों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उन्होने ईंट भट्टे पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। एसआई सुरेन्द्रसिंह गरवाल ने बताया कि दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का पूरा मश्रुका जब्त कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक मांगीलाल मीणा, आरक्षक आदिराम केवट, प्रवीणसिंह, अभिषेकसिंह, अनारसिंह, धर्मेन्द्र पहाडिया की भूमिका रही है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज होना सामने आये है।